अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ के ऑफिसर्स, सदस्य, सभी प्रकोष्ठ, संबद्ध संगठन, समिति और संघ से सीधे या परोक्ष, अपरोक्ष रूप से जुड़े सभी आम और खास को बताते हुए खुशी हो रही है कि “अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ ने मनाया अपना 12 वां स्थापना दिवस”

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ ( इंटरनैशनल ह्यूमन राइट्स फेडरेशन ) की स्थापना 06/10/2011 को विजया दशमी के दिन मानव के कल्याण, अधिकार, समाज, देश, दुनिया में मानव के अधिकार की रक्षा और जागरूकता के लिए की गई थी।

International Human Rights Federation Celebrated its 12th Foundation Day


अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ हर विजया दशमी को अपना स्थापना दिवस मनाता हैl आपको बताते हुए खुशी और गर्व हो रहा है कि संघ ने सामाजिक न्याय, जन मानस की सेवा, मानव अधिकार के लिए कार्य करते हुए अपने सफर के इग्यारह वर्ष पूरे किए। आज संघ अपना 12 वां स्थापना दिवस मना रहा है।

Antarrashtriya Manvadhikar Sangh
Antarrastriya Manvadhikar Sangh Logo


अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ के सदस्य, पदाधिकारी, वॉलिंटर्स, कई कार्यालय, 11 प्रकोष्ठ, कई समितियां, 4 संबद्ध संगठन, बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ देश के अग्रणी मानवाधिकार संगठन और विश्व के प्रमुख मानवाधिकार संगठन में शुमार है जो संघ के मजबूत कार्य को दर्शाता है ।

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ ने मनाया अपना 12 वां स्थापना दिवस


संघ ने इन 11 वर्षों में मानव अधिकार के लिए कई कार्य किए, महिला उत्थान, उत्पीड़न से बचाव के लिए बहुत कार्य किए गए । संघ आप सभी के सहयोग के बिना ऊंचाई का परचम नहीं लहरा सकता तो आए….


आज अपने स्थापना दिवस पर फिर शपथ लें कि सामाजिक न्याय, मानव के अधिकार का हनन, उत्पीड़न, अत्याचार अगर होता है तो उस पर लगातार प्रयास करेंगे, पीड़ित को सरकार, प्रशासन के साथ सहयोग और संवाद कर न्याय दिलाने की प्रक्रिया में आगे बढ़ेंगे, अपने संगठन को ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ कर संघ को और मजबूती प्रदान करेंगे ।

जय हिंद
नवीन सराफ
राष्ट्रीय अध्यक्ष
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ { International Human Rights Federation }

Scroll to Top